निषाद विकास संघ (NVS) भारत में निषाद समाज तथा इसकी सभी उपजातियों (अमात, केवट (कउट), केवर्त, कोल, गोड़ी, छाबी, गोंड, गंगई (गणेश), गंगोता, घटवार, चायं, तियर, तुरहा, धिमर, नोनिया, बिन्द, बेलदार, मझवार, मल्लाह, मोरियारी एवं वनपर) के उत्थान के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था है। इसकी स्थापना सन ऑफ़ मल्लाह के नाम से मशहूर श्री मुकेश सहनी ने किया था। वर्ष 2010 से NVS बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड तथा देश के अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण सहित सारे हक़-अधिकार दिलाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
निषाद विकास संघ का मुख्य उद्देश्य निषाद समाज को अपने अधिकारों को पाने के लिऐ शिक्षित और संगठित करके सामाजिक जागरूकता पैदा करना, निषाद वंशियों को आरक्षण सहित सारे हक़-अधिकार दिलवाना, केन्द्र में मछुआरा आयोग का गठन करवाना तथा अपने समाज के प्रतिनिधियों को राजनीति में हिस्सेदारी दिलवाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सन ऑफ़ मल्लाह के नेतृत्व में संघ के लाखों कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों की टीम निरंतर कार्य कर रही है।
निषाद विकास संघ एक गतिशील संगठन है जो निषाद समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक प्रगति के लिए समर्पित है। हमारा मिशन विभिन्न पहलों के माध्यम से व्यक्तियों और परिवारों को समानता, विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देकर सशक्त बनाना है। हम विभिन्न पृष्ठभूमियों के सदस्यों का स्वागत करते हैं जो हमारे दृष्टिकोण और सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को साझा करते हैं। यहां बताया गया है कि हमारी जीवंत समुदाय में कौन शामिल हो सकता है:
# निषाद समुदाय के सदस्य
# सहयोगी और समर्थक
# पेशेवर और स्वयंसेवक
# युवा और छात्र
हमारे साथ जुड़ें ताकि निषाद समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डाला जा सके और सभी के लिए समानता और अवसरों से भरे भविष्य की ओर कार्य किया जा सके।
Join Nishad Vikas Sangh
Our NVS Videos showcase the vibrant culture and inspiring stories of the Nishad community.
Nishad Vikas Sangh